ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराशिक्षिका के खाते से एक लाख 97 हजार उड़ाई

शिक्षिका के खाते से एक लाख 97 हजार उड़ाई

बड़हरिया। बैंक उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बनाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रखंड की एक शिक्षिका पूनम कुमारी से साइबर ठग ने एक लाख 97 हजार रुपए ठगी करने कर ली है। बताया जाता है कि एसबीआई बड़हरिया...

शिक्षिका के खाते से एक लाख 97 हजार उड़ाई
हिन्दुस्तान टीम,सीवानTue, 03 Jan 2023 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरिया। बैंक उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बनाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रखंड की एक शिक्षिका पूनम कुमारी से साइबर ठग ने एक लाख 97 हजार रुपए ठगी करने कर ली है। बताया जाता है कि एसबीआई बड़हरिया के खाताधारी महिला ग्राहक शिक्षिका से पहले ठग ने केवाईसी के नाम पर आधार कार्ड मांगा। जैसे ही, शिक्षिका पूनम कुमारी ने आधार कार्ड मुहैया कराया, तो शिक्षिका के मोबाइल पर ओटीपी आया। शिक्षिका द्वारा जब ओटीपी भेजा गया तो पता चला कि शिक्षिका के खाते से एक लाख 97 हजार की निकासी कर मुम्बई में शॉपिंग कर ली गई है। शिक्षिका ने एसबीआई सहित पुलिस को आवेदन देकर रुपये की रिकवरी करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें