Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Bust Gang Involved in Vehicle Robbery in Lahladpur

वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लहलादपुर में जनता बाजार पुलिस ने वाहन लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य किशन कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार हो गए। गिरफ्तार किशन के पास एक लोडेड देसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार पुलिस ने वाहन लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया है जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गये। गिरफ्तार अपराधी किशन कुमार उर्फ मनु कुमार (20) है। वह सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव का बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फरार अपराधियों के बारे में पुलिस ने बताया कि महाराजगंज थाना के अम्बेडकर नगर का अभिजीत कुमार और छपिया गांव का कंचन कुमार सिंह है। पुलिस की मानें तो जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तीन मुहानी के पास वाहन चेकिंग के दरम्यान गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधी किशन ने पुलिस को बताया कि तीनों साथी मिल कर सामान से लदी पिकअप वैन को टारगेट करते हैं। गाड़ी का पीछा करते हैं व सुनसान जगह मिलने पर सामान सहित गाड़ी को लूट लेते हैं। पुलिस के अनुसार टेढ़ीघाट बाजार से तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार हो कर पिकअप वैन का पीछा करते हुये मिर्जापुर पहुंच गये थे। पुलिस की वाहन चेकिंग देख बाइक पर से एक युवक नीचे कूद कर भागने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ा गया जबकि अन्य दो बाइक से भाग निकले। पुलिस ने दारोगा दिलीप चौधरी के बयान पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें