Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Attack in Mashrak Four Officers Injured While Arresting Notorious Liquor Dealer

मोस्ट वांटेड शराब कारोबारी के साथ पुलिस से झड़प में वार्ड पार्षद सहित चार गिरफ्तार

मशरक में हुए हमले में दारोगा सहित चार पुलिस कर्मी हुए थे घायल में रोहित कुमार पिता शंभु पटेल , नगर पंचायत वार्ड पार्षद हरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी राय , शंकर प्रसाद पिता बिगन प्रसाद को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
मोस्ट वांटेड शराब कारोबारी के साथ पुलिस से झड़प में वार्ड पार्षद सहित चार गिरफ्तार

मशरक में हुए हमले में दारोगा सहित चार पुलिस कर्मी हुए थे घायल मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव में सोमवार को कई शराब मामले में प्राथमिकी अभियुक्त शराब कारोबारी शम्भु पटेल को गिरफ्तार करने गयी पुलिस बल पर परिजन व आसपास के लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। शराब कारोबारी शंभु पटेल व पुलिस के साथ झड़प मामले में रोहित कुमार पिता शंभु पटेल , नगर पंचायत वार्ड पार्षद हरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी राय , शंकर प्रसाद पिता बिगन प्रसाद को गिरफ्तार किया। इस मामले में मशरक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की जिसमें 6 नामजद व 10 से 15 अज्ञात आरोपित किए गए हैं । पुलिस के अनुसार शराब कारोबारी शंभु प्रसाद पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले है जिसमें सात प्राथमिकी मशरक थाना में दर्ज है। वर्ष 2016 में एक , वर्ष 2017 में 5 जबकि वर्ष 2018 में एक प्राथमिकी दर्ज है । मालूम हो कि हमले में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एएसआई अपु कुमार, मशरक थाना की महिला पुलिस प्रीति कुमारी और रूबी कुमारी घायल हो गयीं। सभी का उपचार मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह तरैया पुलिस ने वांटेड शराब कारोबारी शंभु पटेल के मोबाइल लोकेशन पर मशरक पुलिस के साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जिस दौरान उसके घर वाले व आसपास के लोग उसे छुड़ाने के लिए पुलिस से भिड़ गए जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हुए हालांकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस के डंडे भी बरसे जिसमें कई लोग जख्मी हुए । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मशरक अमरनाथ , इंस्पेक्टर अशोक कुमार , थानाध्यक्ष मशरक रणधीर कुमार के साथ पानापुर व इसुआपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गांव में पुलिस बल के बढ़ते ही लोग गांव छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त शम्भू प्रसाद, उसके भाई शंकर प्रसाद और मशरक नगर पंचायत के स्थानीय वार्ड पार्षद बंटी राय को गिरफ्तार किया। इधर वार्ड पार्षद बंटी राय की पिटाई और गिरफ्तारी पर नगर पंचायत के मेयर सोहन महतो उप मेयर प्रतिनिधि अमित सिंह, वार्ड पार्षद राजेश तिवारी सहित अन्य द्वारा घटना की निंदा की गयी और कहा गया कि पुलिस प्रशासन के इस रवैए का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर किया जाएगा। इस मामले मे वरीय पदाधिकारी से मिलकर घटना की जांच कराने को कहा गया। इनके मुताबिक वार्ड पार्षद अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से केवल यह पूछने गए थे कि किस मामले में इनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इस पर पुलिस द्वारा उनपर हाथ चलाया गया। इसका विरोध करने पर गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें