ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराजलालपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला

जलालपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला

वकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों हमलावर युवकों को धर दबोचा। इनमें सीवान जिले के सिसवन थाने के हुसैना बंगरा गांव निवासी संजय...

जलालपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 18 Sep 2018 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरा-जलालपुर रोड पर सूर्यदेव इंटर कॉलेज के पास वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों हमलावर युवकों को धर दबोचा। इनमें सीवान जिले के सिसवन थाने के हुसैना बंगरा गांव निवासी संजय सिंह, खैरा थाने के धोबवल जगिरहां टोला के सुधीर कुमार सिंह व वीरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने बताया कि बाइक लुटेरों की घेराबंदी व गिरफ्तारी के लिए पुलिस सूर्यदेव इंटर कॉलेज के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक निकल रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वे बाइक की स्पीड बढ़ा भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उन्होंने बाइक से दो पुलिस कर्मियों को ठोकर मार दी और उनसे उलझ हाथापाई करने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकडा और उनकी बाइक भी जब्त कर ली। घायल एएसआई रंजीत कुमार व सैप के जवान अरविंद कुमार ठाकुर का इलाज सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में किया गया। थनाध्यक्ष ने बताया कि एएसआई भिखारी राम के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस से उलझने सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों युवकों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें