ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरापुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

शी कट्टा बरामद पटना जिला के शाहपुर थाना के मकसुदपुर हैं निवासी दिघवारा, निसं । स्थानीय पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक और 12 बोर के एक देशी कट्टा व...

पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 11 Nov 2022 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरी की दो बाइक और 12 बोर के एक देशी कट्टा बरामद

पटना जिला के शाहपुर थाना के मकसुदपुर हैं निवासी

दिघवारा, निसं । स्थानीय पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक और 12 बोर के एक देशी कट्टा व चार मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार वाहन चोर पटना जिला के शाहपुर थाना के मकसुदपुर गांव के विजेन्द्र राम के पुत्र रंजन कुमार, देवन महतो के पुत्र संतोष कुमार व उमाशंकर शर्मा के पुत्र सुरज कुमार बताया जाता है । थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार के दिन इशुपुर गांव के रामाकांत सिंह के पुत्र ऋषिकेष राज ने दिघवारा बाजार से अपनी ग्लैमर बाइक चोरी हो जाने की शिकायत की। इसी बीच सूचना मिली कि इशुपुर गंगा घाट पर दो बाइक से तीन लोग नदी पार करने को इंतजार कर रहें है। सूचना के आलोक में इशुपुर गंगा घाट पर छापेमारी की गई। मौके से चोरी के दो बाइक समेत तीनो वाहन चोर को धर दबोचा गया। जिसमें रंजन कुमार के पास से 12 बोर का एक देशी कट्टा मिला। पूछताछ में स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। छापेमारी टीम में एएसआई सुरेश सिंह समेत पुलिस के जवान शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें