Police Arrest Two for Stealing Three Bikes in Dawoodpur पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के बाइक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Arrest Two for Stealing Three Bikes in Dawoodpur

पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के बाइक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

दाउदपुर थाना पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सूरज कुमार साह और हरेंद्र कुमार राम शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज चोरी की बाइक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के बाइक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में इनायतपुर गांव का सूरज कुमार साह व बरवां का हरेंद्र कुमार राम उर्फ भुवर राम शामिल हैं। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि सोमवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इनायतपुर निवासी सूरज कुमार साह चोरी की बाइक इस्तेमाल करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में हीं उसके घर पर छापेमारी कर दी। इस दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइक जब्त करने के साथ ही सूरज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने दाउदपुर में छापेमारी कर बरवां के हरेंद्र कुमार राम उर्फ भुवर राम को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ कर मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पूर्व में भी शराब के कारोबार में कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस लगातार अपराधियों व वारंटियों के विरुद्ध अभियान चला रही है। वहीं संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।