Police Arrest Individual with 6 54 Lakh Cash and Illegal Drugs in Chhapra मादक पदार्थ व नकद छह लाख के साथ एक गिरफ्तार , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Arrest Individual with 6 54 Lakh Cash and Illegal Drugs in Chhapra

मादक पदार्थ व नकद छह लाख के साथ एक गिरफ्तार

छपरा में सोनपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 6 लाख 54 हजार रुपये नकद और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस ने नंदलाल राय उर्फ नागा राय के घर पर छापामारी की। आरोपी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 25 Dec 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on
 मादक पदार्थ  व नकद छह लाख के साथ एक  गिरफ्तार

छपरा, हमारे संवाददाता। जिले की सोनपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ व नकद छह लाख के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन व छापामारी अभियान चलाया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नजर मीरा स्थित नंदलाल राय उर्फ नागा राय के घर पर छापामारी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके घर से अवैध मादक पदार्थ तथा भारी मात्रा में नकद राशि जब्त की गयी। सीनियर एसपी ने बताया कि उनके घर से 6 लाख 54 हजार ₹700 जब्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सोनपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों व मादक पदार्थ, शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सोनपुर थाने में पहले से भी दो मामले दर्ज हैं। छापामारी दल का नेतृत्व सोनपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन कर रहे थे। टीम में सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार परवेज आलम आदि पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। रसोइया संघ की बैठक लहलादपुर। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरिस्तापुर में रसोइयों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोइया फ्रंट के सारण जिला कोषाध्यक्ष सुधांशु कुमार ने किया। बैठक के माध्यम से रसोइयों ने सरकार से विभिन्न मांगे रखी जिसमें उनका मानदेय न्यूनतम दस हजार रुपये किया जाये, उनका स्थायीकरण हो, उन्हें निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जाये। तीस बच्चों पर एक रसोइया बहाल हो। बैठक को तूफ़ानी साह, संजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, अवधबिहारी सिंह, राकेश तिवारी, भोला साह, गीता देवी, मीना देवी सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।