परसा के बथुई में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परसा में बथुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज रतीश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चार फ्रूटी पैक शराब और एक बाइक बरामद हुई। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।...

परसा । थाना क्षेत्र के बथुई में छापेमारी करते हुए शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि धंधेबाज बथुई निवासी सुदर्शन प्रसाद का पुत्र रतीश कुमार है। पुलिस ने उसके पास से चार फ्रूटी पैक शराब एवं एक बाइक बरामद किया है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं पकड़े गए धंधेबाज को रविवार को जेल भेज दिया गया। डेरनी में सात लोगों पर बिजली चोरी का केस दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के सात लोगों पर जेई ने बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें रसूलपुर के जफर इमाम,सिकंदर आजम,जामिनपुर के सत्यनारायण राय,धूपलाल राय,रिंकी देवी,जीवन राय व धनेछपरा की पांवढरी देवी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जेई संजय कुमार रमन के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें उक्त सभी लोग चोरी से बिजली जलाते पाए गए। सभी पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




