ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरास्वास्थ्य कर्मी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

स्वास्थ्य कर्मी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

गये। व्यवसायियों, बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शव को शहर के विभिन्न चौराहों पर रख कर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने हत्या के विरोध में ओपीडी सेवा ठप कर दी। व्यवसायियों के बाजार बंद के आह्वान...

स्वास्थ्य कर्मी  की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 09 Oct 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल के संविदा कर्मी व बीजेपी नेता के पुत्र पियूष आनंद की गोली मार कर हत्या करने के विरोध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतर गये। व्यवसायियों, बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शव को शहर के विभिन्न चौराहों पर रख कर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने हत्या के विरोध में ओपीडी सेवा ठप कर दी। व्यवसायियों के बाजार बंद के आह्वान पर कुछ दुकानें भी स्वत: बंद रहीं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंनेे कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब स्वास्थ्यकर्मी के हत्यारों को गिरफ्तार करे। परिवार को सरकार मुआवजा दे। परिवार के एक व्यक्ति की नौकरी मिले। हाथों में तख्ती लिये लोग पियूष आनंद अमर रहे के नारे लगा रहे थे। मालूम हो कि सोमवार की देर संध्या अपराधियों ने गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी के समीप गोली मार कर सदर अस्पताल में दवा काउंटर पर संविदा पर बहाल पियूष आनंद की गोलीमार कर हत्या कर दी । पियूष शहर के वकील व बीजेपी नेता गंगोत्री प्रसाद के पुत्र हैं। नौकरी से पूर्व पियूष बजरंग दल से जुड़े थे और वार्ड नम्बर 35 से वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें