शहीद छोटू को सांसद पप्पू यादव ने दी श्रद्धांजलि
फोटो- 21 दरियापुर के बेला शर्मा टोला के शहीद छोटू की मां से मिलते सांसद पप्पू यादव रने का भरोसा दिलाया।सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देश के जवानों का सम्मान होना चाहिए।छोटू जिस उम्र में शहीद हुआ है उस...

दरियापुर।पूर्णिया के सासंद पप्पू यादव शनिवार को बेला शर्मा टोला गांव पहुंचे। वे शहीद छोटू कुमार के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। पप्पू यादव शहीद की मां कामिनी कुंवर व अन्य परिजनों से मिले और आर्थिक सहायता दी।साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देश के जवानों का सम्मान होना चाहिए।छोटू जिस उम्र में शहीद हुआ है उस उम्र के युवा अभी पढ़ाई ही कर रहे हैं।ऐसे मां के लाल कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार हमारे देश के जवानों को जो सही सहायता मिलनी चाहिए वह नहीं दे पा रही है।
अग्निवीर जवानों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। पप्पू यादव ने शहीद के गांव में बन रहे शहीद की प्रतिमा व स्मारक के निर्माण में भी सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह,मुखिया मीना देवी,छोटू ओझा,कांग्रेस नेता तरुण तिवारी,दीपक कुमार,अमरनाथ शर्मा आदि मौजूद थे। सड़क दुर्घटना में दाउदपुर निवासी गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर दाउदपुर (मांझी)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर स्थित हॉस्पिटल के पास बीती शाम सड़क दुर्घटना में दाउदपुर गांव के निवासी मुर्तुजा अली घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेज दिया, जहां वर्तमान में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अनियंत्रित लग्जरी कार सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरायी अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर के सोना चौक एसएच-73 पर शुक्रवार की देर रात अनिय॔त्रित लग्जरी कार सड़क किनारे खड़े वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सहित दो अन्य वाहनों के परखच्चे उड़ गये । एक मैक्सी व सीएनजी ऑटो काफी क्षतिग्रस्त हुई है। भगवान का शुक्र है कि इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई। कार चालक भी बाल -बाल बच गया । इधर इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया । कार चालक सह मालिक विकास मिश्रा भोजपुर के सिवरनिया का रहनेवाला बताया गया है जो यूपी से पटना जा रहा था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




