ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगी पंचायतें, हाईस्पीड मिलेगा इंटरनेट

ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगी पंचायतें, हाईस्पीड मिलेगा इंटरनेट

छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगी पंचायतें, हाईस्पीड मिलेगा इंटरनेट
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 06 Mar 2018 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल कनेक्टिंग इंडिया को मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है। भारत नेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस योजना को सफल बनाया जाएगा। मार्च के अंत तक इस योजना को हर हाल में इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत पंचायतों को ऑप्टिकल फाइवर से जोड़ा जाएगा। फाइवर से पंचायतों को जोड़ने के लिए उपकरणों का परीक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। पंचायतों को ऑप्टीकल फाइबर से जुड़ने के बाद हाईस्पीड इंटरनेट व ब्रॉडबैंड की सेवा मिलने लगेगी। ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट सुविधा आसान होगी।

अब मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड कर मोबाइल डाटा स्पीड को बढ़ाकर 10 एमबीपीएस व बीटीएस का डाटा स्पीड 5-10 एमबीपीएस कर दिया गया है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को डाटा यूज के दौरान बेहतर स्पीड मिलने लगेगी। बीएसएनएल के लैंड लाइन फोन का नया कनेक्शन व अनलिमिटेड ब्राडबेंड सेवा भी सस्ते दर पर दी जा रही है। वहीं कनेक्शन लेने वाले लोगों के लिए स्थापना शुल्क भी माफ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें