ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराशहरी क्षेत्र में प्रति माह एक हजार शौचालय का टारगेट

शहरी क्षेत्र में प्रति माह एक हजार शौचालय का टारगेट

छपरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

शहरी क्षेत्र में प्रति माह एक हजार शौचालय का टारगेट
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 13 May 2018 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शहरी क्षेत्र में सात निश्यच के नल-जल, नली-गली व हर घर शौचालय निर्माण की गति धीमी है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगम व नगर पंचायतों के अफसरों के साथ बैठक कर इन योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं की कार्य प्रगति पर असंतोष जताते हुये उन्होंने कहा कि उपलब्धि में शिथिलिता योजना में अवरोध करना माना जायेगा। स्थिति में सुधार नहीं हुआ व टारगेट पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने दो माह के अंदर शहर में लक्ष्य के अनुरुप हर घर शौचालय के कार्य को पूरा करने को कहा। प्रति माह एक हजार शौचालय बनवाने का टारगेट निगम के अफसरों को दिया। डीएम ने कहा कि जून माह तक छपरा शहर को ओडीएफ कर दिया जायेगा। लिहाजा शौचालय के लिये लाभुकोंे को मिलने वाली प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि अभियान चलाकर वितरीत की जाये। नल-जल व गली-नली योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें