ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराअब बाजार व चौक-चौराहों पर नहीं लगाएं जमावड़ा : एसपी

अब बाजार व चौक-चौराहों पर नहीं लगाएं जमावड़ा : एसपी

जमावड़ा लगाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने बताया कि जो...

अब बाजार व चौक-चौराहों पर नहीं लगाएं जमावड़ा :  एसपी
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 21 Apr 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी ने शहर में खुद भ्रमण कर लोगों से की अपील

प्रशासन द्वारा निर्धारित दिन के ही दुकानदार खुले अपनी दुकान है

हमारे संवाददाता

छपरा। सारण जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए एसपी संतोष कुमार ने शहर में भ्रमण किया व लोगों से कहा कि अब बाजार चौक चौराहों पर किसी भी तरह का जमावड़ा ना लगाएं। जमावड़ा लगाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने बताया कि जो दिन निर्धारित किया गया है उसी दिन दुकानदार अपनी दुकानों को खोलेंगे । दुकान पर सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना और ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना दुकानदारों की जिम्मेवारी है । शहर में बाइक से स्पेशल पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करेगी। जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़कों पर बाजारों में बिना मास्क के अगर घूम रहे हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई करें। खास करके जहां भी बाजार लग रहे हैं चाहे देहाती क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र , वहां नजार रखे। पुलिस पदाधिकारी सभी जगह नजर बनाकर रखेंगे। अगर समय से दुकानदार अपनी दुकानें बंद नहीं कर रहे हैं तो उन पर थानेदार कानूनी कार्रवाई करें। बिना मास्क अगर सड़क पर कभी भी कहीं भी कोई दिखता है तो संबंधित थानेदार और पुलिस पदाधिकारी चालान काटे, और चेतावनी दे कि दोबारा बिना मास्क के ना घूमे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें