अंतर जिला गिरोह के कुख्यात अपराधी सुनील नट समेत दो धराए, बाइक व हथियार जब्त
पेज वन के लिए प्रस्तावित नों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं सुनील नट पर छपरा, हमारे संवाददाता। रिविलगंज थाना पुलिस ने रेसर बाइक पर सवार होकर जा रहे आधा दर्जन अपराधियों में से कुख्यात अपराधी सुनील नट...

रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया बाजार की तरफ अपराध करने की नीयत से जा रहे थे अपराधी छपरा व गोपालगंज जिले में कई थानों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं सुनील नट पर छपरा, हमारे संवाददाता। रिविलगंज थाना पुलिस ने रेसर बाइक पर सवार होकर जा रहे आधा दर्जन अपराधियों में से कुख्यात अपराधी सुनील नट समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की तीन रेसर बाइक व हथियार जब्त किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिविलगंज थाना पुलिस को को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 रेसर बाइक पर 6 लोग सिरिसिया बाजार की तरफ अपराध करने की नीयत से जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरिसिया बाजार पहुंच कर थाना पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में तीन रेसर बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस टीम को देख कर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। चार व्यक्ति गाड़ी वहीं छोड भाग गये। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का है निवासी एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के तुलसी नगर के रहने वाला कुख्यात सुनील नट उर्फ तमन्ना नट वर्तमान में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बांगड़ा बिन टोली में रहता है। दूसरा अपराधी सूरज नट बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, डकैती कांड की तीन मोटरसाइकिल एवं एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। सीनियर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुनील नट के खिलाफ सारण के साथ-साथ गोपालगंज जिले में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ रिविल गंज, टाउन थाना, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर ,दाउदपुर, इसुआपुर, कोपा ,मुफस्सिल थाना समेत अन्य थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीनियर एसपी ने बताया कि टीम में रिविलगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार श्रीवास्तव, मणिकांत कुमार मणि तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। आर्म्स एक्ट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़े गए दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।