ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराराशि के समंजन को लेकर नोटिस भेजने के विवाद ने पकड़ा तूल

राशि के समंजन को लेकर नोटिस भेजने के विवाद ने पकड़ा तूल

राशि के समंजन को लेकर नोटिस भेजने के विवाद ने पकड़ा तूल
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 16 Dec 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग के आरएमएसए द्वारा चिह्नित हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों को आर्ट एंड क्राफ्ट समेत अन्य योजनाओं की राशि भेजी गई थी। पहली किस्त की उपयोगिता नहीं देने के आरोप में संबंधित हेडमास्टरों को डीपीओ द्वारा नोटिस भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हेडमास्टर व डीपीओ के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गये हंै। डीपीओ का कहना है कि लंबे समय से पहली किस्त की राशि का समंजन नहीं हुआ है इसकी वजह से दूसरी किस्त की राशि नहीं भेजी जा रही है और निर्माण कार्य फंसा है। अगर किसी की गलती से समंजन के बाद भी नोटिस में नाम चला गया है तो उसमें सुधार किया जाएगा। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, राय साहब इंटर कॉलेज पैगा के एचएम डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता और मातवर मंतुरा उच्च् विद्यालय पचरूखी के एचएम सुजित कुमार सिंह समेत अन्य भी कई एचएम ने बताया कि पहली किस्त की राशि का समंजन करवाने के बाद वैट और रॉयल्टी अंतिम किस्त में देने के शपथ पत्र दिया गया इसके बाद ही दूसरी किस्त की राशि भी मिल गई तो फिर नोटिस भेजना विभाग की कार्य प्रणाली पर ही सवाल उठा रहा है। इसमें सुधार नहीं हुआ तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। मालूम हो कि आर्ट एंड क्रॉफ्ट का भवन बनाने के लिए पांच लाख रुपये केन्द्र सरकार से मिलने थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें