Nitish Kumar s Progress Journey Development Plans and Review in Saran District सीएम के आगमन को लेकर योजनाओं के काम में दिख रही तेजी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNitish Kumar s Progress Journey Development Plans and Review in Saran District

सीएम के आगमन को लेकर योजनाओं के काम में दिख रही तेजी

प्रगति यात्रा को लेकर जिले की राजनीतिक व प्रशासनिक सरगर्मी तेज नीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा में आठ जनवरी को सारण पहुंचेंगे। यहां वह करोड़ों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 26 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on
सीएम के आगमन को लेकर योजनाओं के काम में दिख रही तेजी

छपरा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर सारण जिले की राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा में आठ जनवरी को सारण पहुंचेंगे। यहां वह करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही सीएम विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उनके साथ विभागीय अधिकारी और मंत्री मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी अमन समीर के स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के तमाम वरीय अधिकारी कुछ खास गांव व पंचायत में कैंप कर रहे हैं। गांव में सड़कों को तेजी से बनाया जा रहा है, नल-जल योजना के तहत काम हो रहा है। कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान का प्रयास कर रहे हैं। गांव में बिजली के कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। चाहे स्कूल की मरम्मत हो या सड़कों की मरम्मत, सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर हैलीपैड का कार्य हो पूरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छपरा आगमन को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में स्थित हैलीपैड स्थल के बारे में भी जिला पदाधिकारी के स्तर पर आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि पूर्व से निर्मित हेलीपैड की आवश्यक मजबूतीकरण का कार्य तथा इसके समीप ही एक अतिरिक्त हेलीपैड का एक सप्ताह के अंदर निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही डबल लेयर में बैरिकेडिंग का कार्य भी कराया जाएगा। इस स्थल पर अवस्थित आसपास के गड्ढो को भी पूरी तरह से भरना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए सदर एसडीओ व सदर एसडीपीओ के अलावे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल व कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को विशेष जिम्मेवारी दी गई है। हेलीपैड अस्स्थल से छपरा मेडिकल कॉलेज जाने वाले संपूर्ण पथ का मरम्मती व समतलीकरण का कार्य भी एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का टास्क कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को दिया गया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। महमदा गांव के पोखरा व तालाब की पूर्ण साफ सफाई पर बल गड़खा प्रखंड के महमदा स्थित पोखरा व तालाब की पूर्ण साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। पोखरा- तालाब के चारों तरफ पथ निर्माण पेवर ब्लॉक, सोलर लाइट सहित समुचित प्रकाश तथा पौधारोपण की व्यवस्था कर पूर्ण सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। रात्रि में भी कार्य करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यों को पूरा करने की जिम्मेवारी डीडीडीसीसी यतेंद्र कुमार पाल,डीआरडीए निदेशक कयूम अंसारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़खा को दी गई है। साथ ही मुख्यमंत्री के परिभ्रमण तिथि आठ जनवरी को छठ घाट के शिलान्यास के बारे में भी गाइडलाइन जारी किया गया है । मत्स्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई है कि तालाब में मछली का बीज भी डालना सुनिश्चित कराएंगे। तालाब के आसपास 55 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के संबंध में सदर डीसीएलआर व गड़खा के सीओ को जिलाधिकारी ने जिम्मेवारी दी है कि अविलंब अतिक्रमण हटाकर भूमि विहीन लोगों को बासगीत पर्चा का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। चल रही योजनाओं को जानने को प्रगति यात्रा राजनीति से जुड़े लोगों के अनुसार, अमूमन सीएम की सभी यात्राओं की कोई न कोई थीम जरुर होती है लेकिन इस बार यात्रा का नाम प्रगति यात्रा दिया गया है।जनता के मूड को समझना उनकी इस यात्रा का हिडेन एजेंडा है। इस बावत सीएम नीतीश कुमार भी बोल चुके हैं कि प्रगति यात्रा में लोगों की समस्याओं के समाधान पर बल दिया जाएगा। पहले से घोषित योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है और जो लंबित है योजना उसको सही ढंग से लागू करने पर बल दिया जाएगा। इस प्रगति यात्रा का उद्देश्य ही यह है कि योजनाओं को सही ढंग से लागू होते देखा जाए अैर जहां जरुरत हो वहां आवश्यकता के अनुरुप योजनाएं दी जा सके। प्रगति यात्रा में सारण में चल रही योजनाओं की जानकारी ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।