Nine-Day Shat Chandi Mahayagya Begins with Kalash Yatra in Khanpur Village श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNine-Day Shat Chandi Mahayagya Begins with Kalash Yatra in Khanpur Village

श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

दाउदपुर के मांझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत के खानपुर गांव में श्री शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत के लिए कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जल भरने के लिए जुलूस में भाग लिया। यज्ञ का समापन 26 मार्च को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत के खानपुर गांव स्थित मां जगदंबा मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत मां जगदंबा मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई। बड़ी संख्या में रंग-बिरंगे परिधान में महिला-पुरुष व युवक-युवती श्रद्धालु यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए जुलूस की शक्ल में निकले। श्रद्धालुओं के यज्ञ स्थल से निकलते ही पूरा वातावरण जय मां काली, जय शिव, जय, जय श्री राम की जयघोष से गूंज उठा। आकर्षक झांकी व हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा व वाहनों के काफिला के साथ श्रद्धालुओं का जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से नगर भ्रमण करते हुए ताजपुर के ड्यूमाइगढ़ के सरयू नदी के पावन तट पर पहुंचा। इसके बाद प्रधानयज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी कान्त पाण्डेय के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगे की पूजा-अर्चना की । पंचायत के मुखिया दीपक कुमार मिश्रा, पूजा समिति के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी, सचिव संजय मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष गुड्डू ओझा ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस मह्ययज्ञ का समापन 26 मार्च को हवन-पूजन व विशाल भंडारे के साथ होगा। लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए आज होगी जलभरी जलालपुर। प्रखंड के विदेशी ब्रह्मस्थान कोठेयां में 19 से 27 मार्च तक आयोजित 21 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी व जलभरी की जाएगी। यह जानकारी देते हुए यज्ञ के आचार्य श्री परमेश्वराचार्य जी महाराज ने बताया कि यज्ञ में समस्त ग्रामीण भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।