बाइकर्स गिरोह पर सीसीटीवी के जरिए पुलिस रखेगी नजर
नये साल पर पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम वानों और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी l सभी पिकनिक स्पॉट पार्क मंदिर गंगा किनारे पुलिस पदाधिकारी और जवानों की रहेगी तैनाती की जा रही हैl उन्होंने...

नये साल पर पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ब्रेथ एनालाइजर लेकर सड़कों पर रहेगी पुलिस, शराब पीने वालों पर नकेल छपरा हमारे संवाददाता। नये साल को लेकर अभी से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैl नए साल में बाइकर्स गिरोह पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस नजर रखेगीl सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया हैl छपरा के सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि 200 से अधिक जवानों और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी l सभी पिकनिक स्पॉट पार्क मंदिर गंगा किनारे पुलिस पदाधिकारी और जवानों की रहेगी तैनाती की जा रही हैl उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का इस बार बाइकर्स गिरोह पर विशेष रूप से नजर रहेगीl लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी l ब्रेथ एनालाइजर लेकर सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी और जवान रहेंगेl शराब पीने वालों पर नकेल कसी जाएगीl उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी की सूची तैयार कर ली गई है और पूर्व में जो लोग जेल गए हैं उनकी गतिविधि की जांच करते हुए उन स्थानों पर भी पुलिस छापामारी करेगीl जिले के सभी अनुमंडलों के पुलिस पदाधिकारी सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह को भी निर्देश दिया गया है कि वह भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे l सड़कों पर लहरिया कट बाइक चलाने वालों की चलान भी कटेगी और उन पर कार्रवाई भी होगा। सीनियर एसपी ने बताया कि सभी होटल संचालकों तथा लॉज के मालिकों मैनेजर उनके यहां कोई आगंतुक ठहरता है तो उसकी आईडी प्रूफ मिलान करके ही रखें । किसी भी समय कहीं भी पुलिस टीम छापेमारी करेगी। भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विशाल आनंद को विशेष रूप से अपने-अपने थाना क्षेत्र में खुद पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। तेज बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।