ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरासोनपुर में गांव की सरकार में नए चेहरों ने जीता विश्वास

सोनपुर में गांव की सरकार में नए चेहरों ने जीता विश्वास

कारी लेते डीएम-एसपी न्यूमेरिक 23 पंचायतों की मतगणना पेज चार की लीड छपरा। नगर प्रतिनिधि सारण में छठे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम दिघवारा की तरह सोनपुर से भी चौंकाने वाले रहे। मुखिया,...

सोनपुर में गांव की सरकार में नए चेहरों ने जीता विश्वास
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 14 Nov 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा। नगर प्रतिनिधि

सारण में छठे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम दिघवारा की तरह सोनपुर से भी चौंकाने वाले रहे। मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिये प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले के दिन रविवार को गांव की सरकार में कई नए चेहरे शामिल हुए दिख रहे हैं। जबकि कई निर्वतमान जनप्रतिनिधि चुनाव हार गए हैं। बदलाव की ऐसी बयार बही कि मतदाताओं ने नए चेहरों पर अधिक भरोसा करते हुए पुराने को नाकार दिया है। जिला मुख्यालय के एलएनजेपी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। देर रात तक मतगणना जारी थी। कई बार मतगणना स्थल के बाहर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी।मतगणना केन्द्र के बाहर रंग अबीर की बौछार लग गई थी। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केन्द्र के बाहर कुछ दूरी पर अपने प्रत्याशियों का स्वागत रंग व गुलाल उड़ा कर कर रहे थे। साथ ही कुछ दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थक पटाखे भी उड़ा रहे थे। कई समर्थक माला पहनाकर अपने प्रत्याशी का स्वागत कर रहे थे। जिला परिषद की मतगणना में जिला परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके सुनील कुमार राय अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। वही रिचा राय व विभा देवी निवर्तमान जिला परिषद सदस्यों को करारी शिकस्त देकर विजेता बनने का सपना पूरा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें