जेपीयू में ‘एक देश, एक चुनाव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 16 को
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 16 सितंबर को 'एक देश, एक चुनाव' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी होंगे। उद्घाटन सत्र में कई प्रमुख...

छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग और पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 16 सितंबर को ‘एक देश, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी होंगे। मुख्य वक्तव्य दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेखा सक्सेना देंगी। उद्घाटन सत्र में बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. पंकज कुमार, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के इतिहास विभाग के प्रो. आशुतोष कुमार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के जी. एन. त्रिवेदी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, सीपीएस नई दिल्ली के निशांत कुमार, तथा मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. मृत्युंजय कुमार अपने विचार रखेंगे।उद्घाटन
सत्र की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. इरफान अली करेंगे। वहीं, समापन सत्र की अध्यक्षता विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लालाबाबू यादव करेंगे। विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता विभाग के वरिष्ठ अध्यापक करेंगे। संगोष्ठी के आयोजक सचिव डॉ. विकास कुमार चौहान तथा सह-सचिव डॉ. संदीप कुमार यादव हैं। इस आयोजन की जानकारी पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के निदेशक तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. प्रमोद कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




