पति व भाभी के अवैध संबंध का विरोध कर रही विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन गिरफ्तार
संक्षेप: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर में रिंकी देवी की हत्या उसके पति और भाभी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर की गई। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।...

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर की है घटना डेढ़ साल पहले हुई थी रिंकी की शादी मृतका के भाई ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई छपरा ,हमारे संवाददाता ।शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में गुरुवार को रिंकी देवी नामक विवाहिता की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने अपने पति व उसकी भाभी के बीच चल रहे अवैध संबंधों का विरोध किया था। पीड़िता के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सात लोगों को नामजद किया है, जिनमें से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर प्रिया कुमारी, अपर थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार ,महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर वहां से कुछ सामान इकट्ठा की है। मृतका के भाई ओमनाथ जो नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज के रहने वाले बताए जाते हैं उनका आरोप है कि उनकी बहन के साथ मारपीट दहेज के लिए की जाती थी और जब वह अपने पति का भाभी से अवैध संबंध का विरोध कर रही थी तो गले में रस्सी दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें पिंटू राय , राजेश राय और एक महिला शामिल है। उधर बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम और चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोगों को जैसे ही पता चला आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उधर मायके वाले ने बताया कि रिंकी के पति और परिवार वाले उनकी बहन के साथ अक्सर मारपीट करते थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




