मायके में रह रही महिला की मौत, पट्टीदारों पर मारपीट कर हत्या का आरोप
अलोनी गांव में एक विवाहिता मांती देवी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर है। मांती पिछले कुछ वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। वारदात के समय घर में कोई और नहीं था। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि...

गड़खा, एक संवाददाता। अलोनी गांव में रविवार को मायके में रह रही एक विवाहिता की मौत हो गई। पट्टीदार वालों पर मारपीट कर मौत के घाट उतार देने का आरोप है। मृतका 25 वर्षीया मांती देवी गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी रामजीत राय की पुत्री थी। मांती ससुराल वालों से विवाद होने के कारण बीते कुछ वर्षों से अपने मायके में माँ और दो छोटी बहनों के साथ रह रही थी। आरोप है कि वारदात के समय घर का कोई और सदस्य मौजूद नहीं था। मांती देवी घर में अकेली थी तभी उसको मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतका के गर्दन व चेहरे पर मारपीट के निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की माँ रुबी देवी का रो रो कर बुरा हाल था। वह रो-रो कर पट्टीदार के कुछ लोगों का नाम ले रही थी और आरोप लगा रही थी कि उन्हीं लोगों ने मारपीट कर उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई है। परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।