MP Janardan Singh Seegriwal Praises PM Modi for Promoting Sanatani Flag पीएम ने सनातनी झंडे को विश्व में मजबूती से लहराया : सीग्रीवाल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMP Janardan Singh Seegriwal Praises PM Modi for Promoting Sanatani Flag

पीएम ने सनातनी झंडे को विश्व में मजबूती से लहराया : सीग्रीवाल

छपरा। सांसद जनार्दन सिंह 'सीग्रीवाल' ने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सनातनी झंडे को मजबूती से लहराया है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के सफल संचालन में सभी का योगदान देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
पीएम ने सनातनी झंडे को विश्व में मजबूती से लहराया : सीग्रीवाल

छपरा। सांसद जनार्दन सिंह "सीग्रीवाल" ने संसद में मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय सनातनी झंडे को विश्व में बहुत ही मजबूती से दृढ़तापूर्वक लहराया है जो कि आज तक इस देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। इसके लिए उन्होंने महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को ह्रदय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री जी ने अपने वक्तव्य में जिस तरीके से सबका प्रयास जैसे मूल मंत्र के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के सफल संचालन में सहयोग की बात कही है वह एक मिसाल है । पूरे देश के सनातनी श्रद्धालुओं, प्रयागराज महाकुंभ में शासन,प्रशासन,सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थायें ,प्रयागराज की जनता व प्रतिष्ठित पूजनीय संतजनों के अखाड़ो के प्रयासों से ही इतना बड़ा महाकुंभ सफल हो पाया है। सांसद सीग्रीवाल ने ये भी कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के सफल संचालन ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की सनातनी जनता एक है व अपनी श्रद्धा के प्रति बहुत ही जागरूक है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।