ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा18 हजार गर्भवती महिलाओं को लगेंगे वैक्सीन

18 हजार गर्भवती महिलाओं को लगेंगे वैक्सीन

न इंद्रधनुष का द्वितीय चरण फोटो- 2- कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इंद्रधनुष के टास्क फोर्स की बैठक में शामिल डीएम व अन्य अधिकारी पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार

18 हजार गर्भवती महिलाओं को लगेंगे वैक्सीन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 21 Nov 2023 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा, हमारे संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष से कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की बैठक डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मिशन इंद्रधनुष के तृतीय चरण की सफलता को लेकर कई आवश्यक टास्क स्वास्थ्य कर्मियों को दिये गये। सिविल सर्जन में बताया कि जिले में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक तक मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण चलेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का टारगेट है कि 18,452 गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाए जाएंगे। जीरो से 5 साल के बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि तीन चरणों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान पूरा होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का उद्देश्य शून्य से 5 वर्ष के बच्चों व खुराक से वंचित गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करना है। इसके साथ ही अभियान के तहत खसरा-रुबेला व पीसीवी, एफआईपीवी के खुराक के आच्छादन के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देना है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीनों चक्रों में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को यू-विन पोर्टल पर पंजीकृत कर टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान नियमित टीकाकरण को गति देने व वंचित 5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की डोज देने के उद्देश्य से विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाएगा। आईएमए के अध्यक्ष डॉ मकेश्वर चौधरी ने बताया कि आईएमए भी सहयोग करेगी। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, बीसीएम विजेंद्र कुमार सिंह, अभी स्वास्थ्य केदो के स्वास्थ्य प्रबंधन व बीसीएम आदि उपस्थित थे। बच्चों के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है। यदि बच्चों का टीकाकरण समय से किया जाए तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया था। पहला लेफ्टआउट जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है व दूसरा ड्राप आउट, इसमें ऐसे बच्चे शामिल किए गए जिन्होंने एक या दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाए। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें