ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराकिराना दुकान में अगलगी से लाखों की क्षति

किराना दुकान में अगलगी से लाखों की क्षति

च 722 कटसा पुल के समीप एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से राशन का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कटसा गांव के श्रीभगवान राय के पुत्र...

किराना दुकान में अगलगी से लाखों की क्षति
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 28 Feb 2020 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 कटसा पुल के समीप एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से राशन का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कटसा गांव के श्रीभगवान राय के पुत्र रजनीश कुमार राय बुधवार की रात अपने किराने की दुकान में काम कर रहे थे तभी अचानक दुकान में जल रहा दीप नीचे गिर गया जिससे दुकान में भयंकर आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण जुटकर नदी से मोटरपंप के सहारे आग पर काबू पाते तब तक एक पैकेट चीनी, छह डिब्बा रिफाइन मसाला, डालडा, तेल, काजू व अन्य राशन का सामान जल कर खाक हो गये। पीड़ित दुकानदार रजनीश दिव्यांग है। उनकी लचर हालात को देख आसपास के ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर रुपये का इंतजाम किया था। इसके बाद रजनीश अपने गांव में ही छोटा रोजगार चालू कर परिवार का भरण पोषण करते थे। अब अगलगी में उनका रोज़गार भी छीन लिया जिससे परिवार के सदस्यों के साथ गांव के लोग भी गम में डूबे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को कोई राहत सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें