Memorial and Statue for Martyr Chhotu Sharma Community Unites in Support शहीद छोटू की प्रतिमा व स्मारक बनाने की तैयारी तेज, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMemorial and Statue for Martyr Chhotu Sharma Community Unites in Support

शहीद छोटू की प्रतिमा व स्मारक बनाने की तैयारी तेज

दरियापुर के बेला शर्मा टोला में अमर शहीद छोटू शर्मा की प्रतिमा और स्मारक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। युवा वर्ग उत्साहित है और प्रतिदिन हजारों रुपए सहयोग राशि जमा कर रहे हैं। प्रतिमा का स्थान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 10 Sep 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
शहीद छोटू की प्रतिमा व स्मारक बनाने की तैयारी तेज

दरियापुर। प्रखंड के बेला शर्मा टोला के अमर शहीद छोटू शर्मा की याद में उनकी प्रतिमा व स्मारक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे तो शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए हर वर्ग व हर उम्र के लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन युवा काफी उत्साहित दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन हजारों रुपए सहयोग राशि लोग जमा करा रहे हैं। प्रतिमा व स्मारक शहीद के गांव में बनेगा या गांव के सिवाना बेला में बनेगा, इसका अभी निर्णय नहीं हो पाया है। साथ ही अभी यह भी निर्प्णय नहीं हो पाया है कि निर्माण कब से शुरू होगा।

प्रतिमा व स्मारक निर्माण में सक्रिय रूप से लगे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा और सन्नी कुमार ने बताया कि यह फैसला खासकर युवाओं का है लेकिन बड़े बुजुर्ग सभी शामिल होते चले गए। उन्होंने बताया कि शहीद छोटू के मिलनसार स्वभाव का प्रतिफल है कि हजारों लोग सहयोग करने को आगे आ आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।