Madhura Violence 16-Year-Old Files FIR After Brutal Attack धेनुकी मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने 14 लोगों पर किया केस, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMadhura Violence 16-Year-Old Files FIR After Brutal Attack

धेनुकी मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने 14 लोगों पर किया केस

मढ़ौरा के धेनुकी में 16 वर्षीय इशांत कुमार ने अपने साथ हुए हमले के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 16 मार्च को कुछ लोगों ने उनके घर पर गाली-गलौज की और उनकी मां और बहन के साथ मारपीट की। इशांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
धेनुकी मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने 14 लोगों पर किया केस

मढ़ौरा। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के धेनुकी में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व खूनी संघर्ष के मामले में दूसरे पक्ष ने भी पटना के आइजीआइएमएस में इलाज के दौरान शास्त्री नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना फर्दबयान दर्ज कराया है। मढ़ौरा के धेनुकी निवासी 16 वर्षीय इशांत कुमार ने अपने फर्द बयान में कहा है कि गत 16 मार्च को करीब 7:30 बजे शाम में उनके घर पहुंचकर कुछ लोग गाली गलौज कर रहे थे। इस बीच उनकी मां और बहन घर से बाहर निकली तो उसे बेपर्दा करने की कोशिश की गई और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उन लोगों के साथ मारपीट की गई। फर्द बयान में यह भी आरोप लगाया गया है कि नितेश कुमार ने चाकू से हमला कर उनका कान काट दिया। इसके बाद वे बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अमनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें आइजीआइएमएस पटना रेफर कर दिया। इस फर्द बयान में नितेश और रूपेश पर चाकू तथा पिस्तौल निकालकर धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। इस फर्द बयान को शास्त्री नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मढ़ौरा थाना को भेज दिया है। इस मामले में वादी जख्मी इशांत कुमार ने मिथिलेश कुमार, शैलेश कुमार सहित कुल 14 लोगों को आरोपित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।