Madhura Sub-District Hospital Built at 11 5 Crore to Enhance Healthcare Services मढ़ौरा वासियों को नए साल में मिलेगी अनुमंडलीय अस्पताल की सौगात, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMadhura Sub-District Hospital Built at 11 5 Crore to Enhance Healthcare Services

मढ़ौरा वासियों को नए साल में मिलेगी अनुमंडलीय अस्पताल की सौगात

पेज चार की फ्लायर ताल का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद है। मढ़ौरा रेफरल अस्पताल परिसर में करीब साढ़े ग्यारह करोड़ की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराया गया है। यह अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 29 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा वासियों को नए साल में मिलेगी अनुमंडलीय अस्पताल की सौगात

करीब साढ़े ग्यारह करोड़ की लागत से बना है मढ़ौरा अनुमंडलीय अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर, विशेषज्ञ डॉक्टरो की मिलेगी सुविधा उम्मीदें 2025 मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा अनुमंडल वासियों को नए साल की शुरुआत में अनुमंडलीय अस्पताल का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद है। मढ़ौरा रेफरल अस्पताल परिसर में करीब साढ़े ग्यारह करोड़ की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराया गया है। यह अस्पताल करीब 100 बेड का होगा । यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसमें फिजिशियन, सर्जन, दंत चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ व अन्य की पदस्थापना की जाएगी। इससे यहां के लोगों को जरूरी इलाज की सुविधा मिलेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और ऐसी उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में ही इसका उद्घाटन किया जाएगा । अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल इस अस्पताल को पूरी तरह अत्याधुनिक बनाया गया है और इसमें सभी जरूरी फर्नीचर, उपकरण, जांच लैब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लांट की भी व्यवस्था की गई हैं। इस अस्पताल के चालू हो जाने से मढ़ौरा अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों के मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें यहां से 26-27 किलोमीटर दूर छपरा सदर अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। 2019 में शुरू हुआ था अस्पताल निर्माण का कार्य स्वास्थ्य विभाग के डीएमआईसीएल ने हाईवा कंपनी आदित्यपुर झारखंड को इसके निर्माण का टेंडर दिया था। इसने 2019 में इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया था। इस एजेंसी को 18 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को भवन हस्तानांतरित कर देना था किंतु इस अस्पताल के निर्माण में 5 साल से भी अधिक का वक्त लग गया। इस दौरान कई बार विभाग ने संबंधित एजेंसी के ऊपर जुर्माना लगाया और डिबार की कार्रवाई भी की और बीच में काफी दिनों तक अस्पताल का निर्माण कार्य रुका भी। फिर जब स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय सरकार में मंत्री बने तो उन्होंने विशेष रुचि दिखाते हुए इस निर्माण कार्य के लिए एक सहयोगी ठेकेदार को खड़ा कराकर इस अस्पताल का निर्माण कार्य तेज कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसके बाद यह अस्पताल अब बनकर तैयार हो सका है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नए साल में इसका उद्घाटन हो जाएगा और मढ़ौरा अनुमंडल वासियो को चिर प्रतीक्षित अनुमंडलीय अस्पताल की सौगात मिल जाएगी। मरीजो के लिए समुचित वार्ड का निर्माण मढ़ौरा का अनुमंडलीय अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। यह अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और इस अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ-साथ ऑपरेशन के लिए सर्जन की व्यवस्था के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट, ऑपरेशन थिएटर आदि की भी व्यवस्था रहेगी। इस अस्पताल में डॉक्टर के अलग-अलग चैंबर, रोगियों के लिए बेहतर प्रतीक्षा हाल , रजिस्ट्रेशन काउंटर और विभिन्न विभाग के मरीजों के लिए समुचित वार्ड का निर्माण किया गया है। इस अस्पताल में लिफ्ट आदि की भी सुविधा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।