सिरफिरे युवक ने दो छात्राओं को धक्का देकर साइकिल से गिराया
जलालपुर में एक सिरफिरे युवक ने स्कूल जा रही दो छात्राओं को साइकिल से धक्का देकर गिरा दिया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसे छोड़...

जलालपुर। स्थानीय थाना के सामने छपरा-मलमलिया पथ पर सोमवार की सुबह एक सिरफिरे युवक ने अलग-अलग स्थान पर साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को धक्का देकर गिरा दिया जिससे छात्राएं दहशत में आ गईं। ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक को पकड़ कर पिटाई कर डाली तथा पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे सिरफिरे युवक से छात्राओं को खतरा है तथा पुलिस प्रशासन को इस संबंध में ठोस कदम उठाना चाहिए। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा था जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई मकेर। थाना क्षेत्र के डीही शिरोमण गांव के एक युवक ने गांव के ही अभिषेक कुमार पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना उस समय कुछ है जब उसकी बहन घर से शौच के लिए गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परसा पुलिस ने पुलिस पर हमला मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल परसा।पुलिस पर हुए लाठी-डंडे से प्रहार व शराब धंधे के अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जेल भेजे जाने वाले नामजद अभियुक्त में डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार, दरोगा साह का पुत्र राजाराम साह एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला का चंद्रमुकुट दास का पुत्र पवन कुमार शामिल हैं। तीनों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए घर से किया है। मालूम हो कि नौ माह पहले 18 मार्च को परसा बाजार के दरोगा राय चौक पर मृत मानव बल जयलाल सिंह का शव रखकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने गई स्थानीय पुलिस को कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था। दुकान की सुरक्षा को लेकर बाजार व्यवसायियों के साथ किया विचार विमर्श दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष नवलेश ने विभिन्न बाजार के व्यवसायियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान बाजार में चोरी की घटनाओं को रोकने व दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने विशेषकर बड़े दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगावें तथा दुकान के सामने लगे बल्ब को रात में जलाकर रखें। कोशिश हो कि बाजार के चौक- चौराहे पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाया जाय। इससे रात में असमाजिक तत्वों व अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। चोरी आदि की घटनाएं होने पर उसका जल्द उद्भेदन करने में पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। बाजार पर गश्ती करने वाले चौकीदार भी सजग रहेंगे। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होने व सीसीटीवी कैमरे लग जाने पर बाजार में होने वाली चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। इस पर ज्यादातर दुकानों ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में दाउदपुर, कोहड़ा समेत कई बाजारों के दुकानदार शामिल हुए। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि उक्त मुद्दे पर हीं सोमवार को विशेष रूप से दाउदपुर बाजार पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।