दरियापुर में कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दरियापुर में पुलिस ने युवक रवि राज को गिरफ्तार किया, जो कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पाया गया। विवाद के दौरान वह कट्टा लेकर आया था। पुलिस ने उसे स्कूटी से भागते समय पकड़ा और डिक्की की जांच में...

दरियापुर।स्थानीय पुलिस ने मगरपाल मुर्तुजा से कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रवि राज टरवां मगरपाल मुर्तुजा का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में विवाद हो रहा था।पुलिस को एक पक्ष ने सूचना दी कि विवाद में युवक कट्टा लेकर पहुंचा है। सअनि अली शेर खान के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही एक युवक स्कूटी लेकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।फिर स्कूटी की डिक्की की जांच की।जांच के दौरान डिक्की से देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।इसके
बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाई। डीआरएम ने सोनपुर - कटिहार रेल खंड का किया निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डीआरएम ने किया निरीक्षण सोनपुर । संवाद सूत्र मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने सोनपुर - कटिहार रेल खंड के शाहपुर पटोरी, दिनक र ग्रामसिमरिया,महेशखूंट,मानसी,खगड़िया,बेगूसराय एवं नवगछिया स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना एवं यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण एवं यात्रियों की आवाजाही में सुविधा की स्थिति, वेटिंग हॉल एवं शौचालयों की स्वच्छता और यात्री उपयोगिता,स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण,प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का स्तर और निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष बल दिया गया। डीआरएम ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों एवं इंजीनियरिंग विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं तथा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




