तीन सीटों पर लड़ने के लिए लोजपा रा प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी सूची
छपरा में लोजपा (रा) की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने मिशन 2025 का नारा दिया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों को मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया।...

छपरा , एक संवाददाता। लोजपा (रा ) के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने मिशन 2025 का नारा देकर जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र व प्रखंडों में प्रभारी को मनोनीत कर पत्र दिया। सभी प्रभारियों को दसों विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड प्रभारी को प्रखंड कमेटी की समीक्षा करने को कहा गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सारण जिले में पार्टी तीन सीटों पर लड़ने की मांग प्रदेश नेतृत्व से किया जायेगा। संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव पुर्णेन्दु सिंह भी उपस्थित थे । जिला अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मांग को प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे ।तीनो विधान सभा क्षेत्र की सूची प्रदेश नेतृत्व को सौपेग । विधानसभा प्रभारी - सोनपुर रितेश सिंह सिग्रीवाल , परसा- नंदकिशोर पासवान; अमनौर - कमलेश पांडेय, गरखा- भानु प्रताप सिंह,तरैया -नितेश कुमार,बनियापुर- डॉ नीरज दुबे,मड़ौरा - हेमंत सिंह सुमन, मांझी -दिग्विजय सिंह ,एकमा- रौशन सिंह भवानी ,छपरा सदर - सह प्रभारी -प्रदीप कुमार, प्रखंड प्रभारी- सोनपुर - कौशल सिंह,दिघवारा -भुवन कुमार, परसा- राकेश सिंह, दरियापुर - सम्राट रविकांत सिंह, अमनौर -चन्द्रमा मांझी , मेकर- राजेश कुमार मांझी , गरखा- प्रवीण कुमार राजन, तरैया - तेज नारायण सिंह तेजा, पानापुर- संजय सिंह, इसुआपुर- विनय कुमार, बनियापुर - विकाश उपाध्याय , मशरख- जगनंदन सिंह , मड़ौरा- महेश सिंह ,नगरा- अलामुद्दीन खान रिंकू, मांझी- प्रमोद शर्मा , जलालपुर - सुनील कुमार मंटू , एकमा -सुनील कुमार मांझी , लहलादपुर - अमित कुमार बौद्ध , छपरा सदर- गुड्डू पासवान ,रिविलगंज - मुकेश कुमार गुप्ता को बनाया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।