Lions Club of Chapra Plants 15 Medicinal Plants at Homeopathic Medical College लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण ने किया औषधीय-पौधों का पौधारोपण, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLions Club of Chapra Plants 15 Medicinal Plants at Homeopathic Medical College

लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण ने किया औषधीय-पौधों का पौधारोपण

छपरा में लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण ने सारण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 15 औषधीय पौधों का पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे, जैसे पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 14 Sep 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण ने किया औषधीय-पौधों का पौधारोपण

छपरा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के तत्वावधान में सारण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में क्लब के सदस्यों द्वारा 15 विभिन्न औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया । यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी गणेश पाठक ने दी । इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय, पूर्व अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव डॉ नागेंद्र कुमार, लियो चैयरपर्सन प्रमोद कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, लियो क्लब अध्यक्ष विशाल भास्कर, सचिव मोनू कुमार एवं पंकज, पूर्व कैबिनेट कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, कॉलेज के मुख्य न्यासी अवकाश प्राप्त आईएएस प्रवीर कृष्णा सचिव एवं प्रबंधक, अतुल श्रेष्ठ, डॉ अशोक श्रीवास्तव सीनियर एडवाइजर, डॉ रोशन पांडेय (आर एम ओ) , एस के शर्मा, नीरज कुमर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे ।

शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर बस्ती में करेगा पथ संचालन काआयोजन छपरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पर हर बस्ती में पथ संचालन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसको लेकर एसडीएस पब्लिक स्कूल में बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सारण विभाग व्यवस्था प्रमुख सरोज कुमार सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। आगामी 2025 - 2026 के कार्यक्रमों पर भगवान बाजार बस्ती प्रमुख धर्मनाथ पिंटू ने स्वयंसेवकों को गणवेश उपलब्ध कराने के विषय में बताया। बौद्धिक प्रमुख डॉ सत्येंद्र ने गीत पढ़कर शपथ ग्रहण कराया। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार जिला प्रमुख अरुण पुरोहित ने नए स्वयंसेवकों को गणवेश लेने की आवश्यकता पर चर्चा की। प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ,मदन मोहन सिंह, कृपा नाथ सिंह ,विनोद कुमार सिंह,शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ चतुरी, संजीव कुमार भोदा ,राजेश फैशन , डॉ चरण दास , उदय प्रताप सिंह ,विनोद कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।