भूमि विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल,एक रेफर
पैनल के लिए फरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल पचड़ौर के जूली देवी,बगही हरखपुर के राजेश कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही...

तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भूमि विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। फेनहरा गांव में मारपीट में गम्भीर घायल सीता देवी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल पचड़ौर के जूली देवी,बगही हरखपुर के राजेश कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रास्ते में हमला बोल मारपीट कर किया घायल तरैया। थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में रास्ते में घेरकर व मारपीट कर अनिल राय को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। इस सम्बंध में उक्त घायल ने स्थानीय थाने में में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर नागेंद्र राय को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट कर छात्र को किया घायल,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के महुली चकहन हाई स्कूल में परीक्षा देने गये एक छात्र को स्कूल ग्राउंड से जबरन बाइक पर बैठा कर लेकर युवक ले गये व गंगोई गांव मारपीट कर अधमरा छोड़ फरार हो गये। पीड़ित इसुआपुर थाना क्षेत्र के परसा निवासी आरिफ राजा के पिता एबादुल्ला ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर सूरज कुमार,अनिकेत कुमार,अमित कुमार,मनीष कुमार,धीरज कुमार,अमीश कुमार,अंकित कुमार ,राजू कुमार नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट व घायल कर चेन छीनने ,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में हुई मारपीट में पीड़ितों ने स्थानीय थाने में दो प्राथमिकी एक- दूसरे पर दर्ज करायी है। पीड़ित निर्मला देवी ने गोल्डेन कुमार,अंकिता देवी,निकिता देवी, भूखल कुंवर,को नामजद किया है।उ क्त लोगो पर चेन छीन लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाबा चोहरमल की जयंती मनाने को ले बैठक तरैया। प्रखंड के पचभिंडा मिडिल स्कूल के परिसर में बाबा चोहरमल विकास समिति के तत्वावधान में सचिव शिवपूजन मांझी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। दानी मौर्यध्वज धार्मिक नगरी चिरांद में जयंती को सफल बनाने के लिए एवं सहयोग करने के लिये उपस्थित लोगों से अपील की गयी। बैठक में अध्यक्ष जंगबहादुर मांझी, शिक्षक शिवलाल मांझी,अच्छेलाल मांझी, जितेंद्र कुमार,बनारस मांझी,मदन मांझी,अजय पासवान,पूर्व मुखिया विनोद मांझी थे। माधोपुर पैक्स में दूसरी बार अध्यक्ष पद पर चुनाव को ले हुआ नामांकन तरैया। प्रखंड कार्यालय स्थित चुनाव शाखा कक्ष में माधोपुर पैक्स में दूसरी बार अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन हुआ। अध्यक्ष पद पर सचिन कुमार सिंह ने अपना नामांकन पर्चा भरा। निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सिंह की पत्नी सुमन देवी का भी नामांकन हुआ है। इस प्रकार इस पैक्स में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्यायाी चुनाव मैदान में हैं। इस पैक्स में आगामी 2 अप्रैल को मतदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।