ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरालाली लाली डोलिया में लाली रे दुल्हनिया गीत से बंधा समां

लाली लाली डोलिया में लाली रे दुल्हनिया गीत से बंधा समां

छात्रा शिवानी, मधु, सलोनी, काजल, दया ने बेहतर प्रस्तुति की। शिवानी ने लुक छुप के बदरा में चमके जैसे गीत प्रस्तुत किए तो लोगों का कहना था कि प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती है। राधा कैसे ना जले...

लाली लाली डोलिया में लाली रे दुल्हनिया गीत से बंधा समां
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 17 Nov 2019 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लाली लाली डोलिया में लाली रे दुल्हनिया ....गीत पर दर्शक तालियां बजाते रहे। मौका था शिव जन्म राय कॉलेज के वार्षिकोत्सव का। छात्रा शिवानी, मधु, सलोनी, काजल, दया ने बेहतर प्रस्तुति की। शिवानी ने लुक छुप के बदरा में चमके जैसे गीत प्रस्तुत किए तो लोगों का कहना था कि प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती है। राधा कैसे ना जले डांडिया नृत्य पर मधु, करीना, प्रीति, नेहा ने मनमोहक डांस की प्रस्तुति की। शिवानी, काजल,दया,नेहा ने चंदा मामा गीत जब गई तो लोग वाह-वाह करने लगे। मुन्नी ,अंजलि, शालिनी, पल्लवी, निशु, वर्षा, प्रीति ने सारण की माटी के भिखारी ठाकुर रचित डगरिया जोहत ना हो लोकगीत की आकर्षक प्रस्तुति की। राखी और अमीषा ने मालकिन और नौकरानी हास्य नाटक प्रस्तुत किया। मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम स्वागत गीत की प्रस्तुति प्रीति, पल्लवी, निशु, वर्षा, अंजलि, शालिनी ने की। इससे पहले दीप जलाकर अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में जेपीविवि के प्रति कुलपति प्रोफेसर एके झा, विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव ने कहा कि शिव जन्म राय महाविद्यालय जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल है । इस संस्थान के बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ मृदुल कुमार शरण ने की। इस मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार , डॉ धनंजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,रंजीत कुमार, डॉ मोहम्मद आजम, रामप्रकाश पंडित, सुषमा रानी, पूनम कुमारी, सुधारानी, निर्मला कुमारी व अन्य ने भी अपने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें