जनसुराज के छपरा विधानसभा प्रभारी बने कमलेश
जनसुराज ने कमलेश सिंह को छपरा विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने पार्टी के मापदंडों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, अमनौर सीएचसी में...

छपरा, एक संवाददाता। जनसुराज ने कमलेश सिंह को छपरा विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। प्रभारी बनने पर जनसुराज पार्टी के अनेक नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। नवनियुक्त चुनाव प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा है कि वे पूरी तरह चुनाव प्रक्रिया में पार्टी के मापदण्डों के अनुरूप पारदर्शिता बरतने का काम करेंगे। प्रदेश कोर कमेटी सदस्य कन्हैया सिंह, प्रमोद सिंह टुन्ना,अतुल तिवारी,प्रीति रानी तथा नगर निगम प्रवक्ता डा.ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है। बेबी किट व विशेष गिफ्ट का किया गया वितरण फोटो-12 अमनौर सीएचसी में आयुष्मान लाभार्थी प्रसूति महिला को बेबी किट व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित करते चिकित्सा प्रभारी डॉ शेषांक शुभम् व स्वास्थ्य प्रवंधक सुशील गौतम अमनौर । अमनौर सीएचसी में आयुष्मान लाभार्थी प्रसूति महिला रूपकान्ति देवी व उसके परिजनों के चेहरे बेबी किट व विशेष गिफ्ट पाकर खिल उठे । चिकित्सा प्रभारी डॉ शशांक शुभम् व स्वास्थ्य प्रवंधक सुशील गौतम , डॉ श्रीप्रकाश, महिला चिकित्सक डॉ अंजू सिंह व बीसीएम दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से सरकार की आयुष्मान योजना के लाभार्थी को प्रसव पश्चात गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया । डीबीटी के माध्यम से जच्चा -बच्चा की देखभाल के लिये मिलनेवाले लाभ को खाते में भेजा गया । इस तरह के अस्पताल में मिली विशेष चिकित्सा सुविधाओं व सम्मान पाकर कैतुका बिशुनपुरा निवासी प्रसूता व उसके परिजन खुशियों से खिल उठे । चिकित्सा प्रभारी डॉ शुभम् ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को शत -प्रतिशत धरातल पर उतारना ही मेरी पहली प्राथमिकता है । आयुष्मान के लाभार्थी मरीजों से लेकर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क विशेष चिकित्सा जांच व देखभाल के लिये एक टीम बनायी गई है। स्वास्थ्य मित्र मनीष कुमार के साथ दर्जन भर एनएम व चिकित्सक इस कार्य को मूर्तरूप देने के कार्य कर रहे हैं। इसके लिये एक विशेष काउन्टर भी बनाये गये हंै । प्रणव ने एसबीआई स्पेशलिस्ट की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रौशन दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के माड़ीपुर खुर्द निवासी प्रणव कुमार सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत एसबीआई के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर स्केल वन की परीक्षा पास करके जिले का नाम रौशन किया है। प्रणव के पिता उमेश सिंह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रेलवे के मुख्य स्टेशन प्रबंधक के पद पर पदस्थापित हैं। प्रणव के परीक्षा का परिणाम मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । बताते चलें कि वालीबॉल के शौकीन प्रणव की प्रारंभिक शिक्षा अम्बिकापुर के सैनिक स्कूल में हुई व बंगलौर से उसने बीटेक की पढ़ाई पूरी की। प्रणव ने बताया कि माता पिता का आशीर्वाद व उनसे मिले संस्कार की बदौलत ही वह नियमित 12 से 15 घण्टे तक की पढ़ाई करके इस मुकाम को हासिल कर पाये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।