ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराट्रक का गुल्ला टूटने से दस घंटे तक लगा जाम

ट्रक का गुल्ला टूटने से दस घंटे तक लगा जाम

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले रसूलपुर-चैनपुर राजपथ संख्या 47 पर बोहटा नदी पुल पर बालू लदे एक मालवाहक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही जाम लग गया जो दोपहर बाद तक जारी रहा। जाम...

ट्रक का गुल्ला टूटने से दस घंटे तक लगा जाम
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 30 Jun 2017 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले रसूलपुर-चैनपुर राजपथ संख्या 47 पर बोहटा नदी पुल पर बालू लदे एक मालवाहक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही जाम लग गया जो दोपहर बाद तक जारी रहा। जाम से निपटने के लिए मौके पर पहुंची रसूलपुर पुलिस भी असहाय दिखी। नतीजतन दोपहर बाद तीन बजे ट्रक के बनने के बाद ही जाम हटा व फिर आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान दर्जनों गाडियों की लम्बी लाइन लग गई। जाम के कारण सीवान जिले के सिसवन ,रघुनाथपुर, हसनपुरा आदि प्रखंड से चलकर छपरा पटना जाने वाली बस व अन्य गाड़ियों को लौटना पड़ा अथवा वैकल्पिक ग्रामीण सड़कों से आना-जाना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी प्रसिद्ध मंदिर महेन्द्रनाथ शिवालय जाने वाले भक्तों को उठानी पड़ी। कई श्रद्धालु बिना दर्शन किये ही लौट गये तो कई श्रद्धालुओं को पैदल अथवा रिजर्व गाड़ी से असहनी, चैनवा आदि अगल-बगल के ग्रामीण सड़कों से आना जाना पड़ा। --------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें