ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराजेपी विवि : राजेन्द्र कॉलेज कैम्पस में संचालित पीजी विभाग विवि में होंगे शिफ्ट

जेपी विवि : राजेन्द्र कॉलेज कैम्पस में संचालित पीजी विभाग विवि में होंगे शिफ्ट

वीसी की अध्यक्षता में भवन समिति की हुई बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

जेपी विवि : राजेन्द्र कॉलेज कैम्पस में संचालित पीजी विभाग विवि में होंगे शिफ्ट
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 10 Oct 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जेपी विवि : राजेन्द्र कॉलेज कैम्पस में संचालित पीजी विभाग विवि में होंगे शिफ्ट

वीसी की अध्यक्षता में भवन समिति की हुई बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

विवि की चहारदीवारी समेत अधूरे भवनों को अतिशीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

जेपी विश्वविद्यालय के पीजी विभाग अब एक ही कैम्पस में संचालित होंगे। इसकी कवायद भी शुरू हो गयी है। राजेन्द्र कॉलेज कैम्पस में संचालित होने वाले पीजी के आठ विभाग भी जल्द ही विवि कैम्पस में शिफ्ट होंगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने भी कई बार पीजी विभागों के दो जगह व एक कमरे में ही संचालन की खबर प्रमुखता से छापी थी। नए कुलपति प्रो. फारूक अली ने हिन्दुस्तान कि ख़बर पर संज्ञान लिया और अधूरे भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक निर्देशों के बाद भवन समिति की बैठक बुलाई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए।

प्रो. फ़ारुक़ अली की अध्यक्षता में शनिवार को भवन समिति की बैठक में वीसी ने साढ़े तीन साल पहले हुई बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय विकास हित में कई अहम निर्णय लिए गए। विश्वविद्यालय परिसर की चहारदीवारी, विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित प्रशासनिक भवन से सम्बन्धित आवश्यक सुविधाओं व आधे-अधूरे निर्माणाधीन भवनों को अतिशीघ्र पूरा कर आगामी सत्र से विश्वविद्यालय के समस्त स्नातकोत्तर विभाग को विश्वविद्यालय में संचालित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में सदस्य के रूप में वित्तीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार प्रसाद, डीएसडब्ल्यू प्रो उदय शंकर ओझा, बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण व सदस्य सचिव के रूप में इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र व सहायक पीआरओ डॉ. दिनेश पाल थे। उधर, विश्वविद्यालय परिसर में स्थित निर्माणाधीन आधी-अधूरी बिल्डिंग का मुआयना करते हुए कुलपति ने कहा कि यथाशीघ्र यहां पर विश्वविद्यालय के उन स्नातकोत्तर विभागों को लाया जाए जो शहर में राजेंद्र महाविद्यालय कैम्पस में चल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें