अब जेपीयू में 30 तक भरा जाएगा फाइनल ईयर का परीक्षा प्रपत्र
जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खंड (2021-24 एवं 2022-25) के परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। महाविद्यालयों को ये प्रपत्र 1 मई तक विश्वविद्यालय को भेजने होंगे।...

छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, द्वारा स्नातक तृतीय खंड (2021-24 एवं 2022-25) के परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब छात्र-छात्राएं 30 अप्रैल तक अपने-अपने महाविद्यालय में परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे, जबकि महाविद्यालयों को ये प्रपत्र 1 मई तक विश्वविद्यालय को प्रेषित करने होंगे। सामाजिक संगठन भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन व महासचिव सद्दाब अहमद मजहरी ने बताया कि वे परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्र से मुलाकात कर आग्रह किये था कि कई छात्र विभिन्न कारणों से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, ऐसे में अंतिम तिथि को बढ़ाया जाना छात्र हित में होगा। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।