जेपी विवि: बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित, 98.58 फीसदी छात्र सफल
जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2024-26 के पहले वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। कुल 1483 विद्यार्थियों में से 1462 सफल हुए हैं। परिणाम 26 जुलाई 2025 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध...

26 जुलाई से वेबसाइट पर देख सकेंगे परीक्षाफल छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 1483 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 1462 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं 15 विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है, जबकि 6 विद्यार्थी अनुपस्थित या असफल रहे।परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परिणाम 26 जुलाई 2025 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थी अपना रोल नंबर डालकर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं। जेपी विवि: स्नातक नामांकन की तीसरी मेधा सूची जारी, 26 तक मौका छपरा।
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के लिए तीसरी मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) जारी कर दी गई है। यह सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को 24 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। छात्रों को नामांकन शुल्क विश्वविद्यालय के एसबीआई कलेक्ट में ऑनलाइन जमा करना है। छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए संबंधित महाविद्यालय में जाकर दस्तावेज सत्यापन एवं अंक पुष्टि कराएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंक सत्यापन के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह ने बताया कि यह अंतिम अवसर हो सकता है, इसलिए चयनित छात्र समय पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लें।मालूम हो की विषय और कॉलेज परिवर्तन का अवसर मिलने के बाद रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों के आवेदन के आधार पर तीसरी सूची जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




