Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJP University Announces 2023-27 CBCS Semester 1 Exam Results 59 06 Pass Rate

जेपी विवि: स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में 59.06 फीसदी सफल

जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। 59.06% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जबकि 38.22% विद्यार्थियों को 'प्रमोटेड' श्रेणी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 28 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की गई थी। विवि प्रशासन द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के अनुसार, 59.06 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो कुल परिणाम का सबसे महत्वपूर्ण आंकड़ा है। इसके अलावा, 38.22 फीसदी विद्यार्थियों को 'प्रमोटेड' श्रेणी में रखा गया है, जबकि 2.72 फीसदी विद्यार्थी अनुपस्थित रहे या कदाचार के कारण परीक्षा से निष्कासित कर दिए गए।इस परीक्षा के आयोजन को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण बनाने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने कई सख्त कदम उठाए थे। कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए थे कि परीक्षा निष्पक्षता के साथ संचालित हो। सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें प्रमुख महाविद्यालय जैसे राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, कमला राय कॉलेज और अन्य शामिल थे।जिलावार उड़नदस्ता दल और ऑब्जर्वर नियुक्त कर परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। इस सख्त निगरानी के चलते कदाचार के मामलों में कमी आई, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी बनी। प्रमोटेड' श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए अगले सेमेस्टर से उम्मीद परिणाम से स्पष्ट है कि विद्यार्थियों ने अपने अध्ययन में समर्पण दिखाया है। परीक्षा के दौरान विवि प्रशासन द्वारा लागू किए गए सख्त दिशा-निर्देश और परीक्षार्थियों की अनुशासनप्रियता के चलते कुल प्रदर्शन संतोषजनक रहा। सफल विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ा उपलब्धि का क्षण है, जबकि 'प्रमोटेड' श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए आगे का सेमेस्टर नई उम्मीदों के साथ शुरू होगा। बेहतर तैयारियों के बीच 25 से 31 जुलाई तक आयोजित हुई थी परीक्षा 25 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित इस परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विवि प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारी की थी। प्रायोगिक परीक्षाएं 1 अगस्त से 6 अगस्त तक चलीं और केंद्राधीक्षकों को 8 अगस्त तक प्रायोगिक अंक विवि में जमा कराए गए। इसके बाद ही इतनी जल्दी से परिणाम जारी करने में विवि ततपर रहा। परिणाम ने विद्यार्थियों के साथ-साथ विवि प्रशासन का भी मनोबल बढ़ाया है। अब उम्मीद की जा रही है कि आगामी सेमेस्टर में परीक्षा परिणाम और बेहतर होगा। सफल विद्यार्थियों के लिए यह परिणाम नई ऊर्जा का संचार करेगा, जबकि प्रमोटेड श्रेणी के विद्यार्थी अगली बार अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा और परिणाम के माध्यम से यह संदेश दिया है कि कदाचारमुक्त और पारदर्शी परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों का वास्तविक मूल्यांकन संभव है। यह परिणाम विवि के लिए एक सकारात्मक कदम है और आने वाले सेमेस्टर में विद्यार्थियों की मेहनत से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। परिणाम के मुख्य बिंदु -सफलता दर: कुल 59.06 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। यह परिणाम विवि की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाता है। -प्रमोटेड विद्यार्थी: 38.22% विद्यार्थियों को 'प्रमोटेड' श्रेणी में रखा गया है। ये विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में प्रदर्शन सुधारने का प्रयास करेंगे। -अनुपस्थित/कदाचार: मात्र 2.72फीसदी विद्यार्थी अनुपस्थित रहे या परीक्षा से निष्कासित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें