Jewelry Store Burglary in Katsa Market Police and Dog Squad Investigate कटसा में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने गहने चुराये, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJewelry Store Burglary in Katsa Market Police and Dog Squad Investigate

कटसा में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने गहने चुराये

पेज तीन कान में सेंधमारी कर चोरो ने लाखों रूपए के आभूषण की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गड़खा थाने गड़खा निवासी अरूण कुमार भेल्दी थाने के कटसा बाजार स्थित सिद्धि ज्वेलर्स व बर्तन दुकान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 29 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
कटसा में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने गहने चुराये

घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम मढ़ौरा डीएसपी, इंस्पेक्टर मामले की जांच करने पहुंचे 14 - भेल्दी के कटसा बाजार में आभूषण दुकान में चोरी के बाद जुटी भीड़ भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के कटसा बाजार में एक ज्वेलरी व बर्तन दुकान में सेंधमारी कर चोरो ने लाखों रूपए के आभूषण की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गड़खा थाने गड़खा निवासी अरूण कुमार भेल्दी थाने के कटसा बाजार स्थित सिद्धि ज्वेलर्स व बर्तन दुकान को शनिवार की रात बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह लोगों द्वारा सूचना मिली कि उनके दुकान में चोरों द्वारा सेंधमारी की गई है।खबर मिलते ही दुकानदार अरूण कुमार कटसा पहुचें और पुलिस की मौजूदगी में दुकान को खोला तो देखा कि सेफ टूटा हुआ है और सोने व चांदी के आभूषण गायब है।हालांकि अंदर रखे मेन सेफ को चोरों ने नहीं तोड़ा था जिससे और जेवर चोरो के हाथ नहीं लग सके। घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान,इंस्पेक्टर विपीन कुमार,थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। डाॅग स्क्वाएड की टीम मौके पर पहुंची और खोजी कुत्तों के सहारे चोरो तक पहुंचने का प्रयास की मगर सफलता नहीं मिल सकी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। वैसे कटसा बाजार में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दुकानदार काफी परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।