ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराआभूषण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

आभूषण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

म सोनी की एकमा-भुईली नहर पर चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। सुबह में नहर पर लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर पहुंची एकमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच- पड़ताल शुरू की। अभी हत्या के कारणों या...

आभूषण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 29 Jan 2020 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आभूषण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

एकमा। निज संवाददाता

बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी व परसागढ़ निवासी 30 वर्षीय राधेश्याम सोनी की एकमा-भुईली नहर पर चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। सुबह में नहर पर लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर पहुंची एकमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच- पड़ताल शुरू की। अभी हत्या के कारणों या हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। पुलिस छानबीन कर रही है व जल्द ही कांड का उद्भेदन करने का दावा कर रही है। दुकानदार की हत्या होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आक्रोशित लोग एकजुट होकर एकमा थाना पर पहुंच गए व थाना के सामने ही टायर जलाकर छपरा- सीवान मेनरोड को करीब दो घंटे देर तक जाम किया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एकमा बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ सुशील मिश्रा व एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने लोगों को समझा- बुझाकर किसी तरह से सड़क जाम को हटवाया व आवागमन चालू कराया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार सोमवार की देर शाम तक अपनी दुकान ही पर था। सुबह में नहर पर लोगों ने उसके शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर मृतक की बाइक, मोबाइल फोन आदि सामान भी पड़े हुए थे जिससे संभावना है कि उसकी हत्या लूटपाट के लिए नहीं लेकिन किसी दुश्मनी की वजह से की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें