Inspection of Atal Ghat Construction by MP Janardan Singh in Ramghat Manjhi मांझी के अटल घाट का सांसद ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInspection of Atal Ghat Construction by MP Janardan Singh in Ramghat Manjhi

मांझी के अटल घाट का सांसद ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

मांझी के रामघाट पर निर्माणरत अटल घाट का सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतों के आलोक में इंजीनियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद ने घाट के निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 24 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on
मांझी के अटल घाट का सांसद ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

दाउदपुर(मांझी)। मांझी के रामघाट पर निर्माणरत अटल घाट का मंगलवार को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की शिकायत के आलोक में संवेदक व इंजीनियर्स को जरूरी दिशा निर्देश दिया। रामघाट पहुँचे सांसद ने सरयू नदी की धारा के नीचे की गई बोल्डर पीचिंग के अलावा सतह तक जगह-जगह पक्का स्टेप बनाने का निर्देश दिया ताकि कम पानी होने पर भी श्रद्धालु सहूलियत से स्नान कर सकें। सांसद ने कहा कि अटल घाट के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिए जाने के बाद दूसरी किश्त में पुरब राम जानकी घाट की ओर डेढ़ सौ मीटर की चौड़ाई में उक्त घाट को नए सिरे से बनाया जाएगा तथा बहोरन सिंह के टोला के पूरब से भी एक पक्की सड़क तथा प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बाढ़ से पूर्व घाट के निर्माण कार्य को पूरा करने की हिदायत दी। मौके पर संत राम प्रिय दास,भाजपा नेता हेम नारायण सिंह,प्रो शिवाजी सिंह,मकेश्वर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह समाज,पंकज सिंह,मनोज कुमार प्रसाद,त्रिलोकीनाथ सिंह,विजय गुप्ता,जय किशोर सिंह तथा अमरनाथ तिवारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।