ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरासोनपुर मेले में विज्ञान प्रदर्शनी में मिल रही जानकारियां

सोनपुर मेले में विज्ञान प्रदर्शनी में मिल रही जानकारियां

कहा कि चलंत प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित...

सोनपुर मेले में विज्ञान प्रदर्शनी में मिल रही जानकारियां
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 17 Nov 2019 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की हृदय स्थली नखास पर भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । बस पर लगी भ्रमणशील प्रदर्शनी मेला घूमने आए बच्चों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कर्मियों ने कहा कि चलंत प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित और प्रोत्साहित करना और उन्हें जनसमुदाय और विज्ञान की सम्बद्धता तथा उनके भावी उत्तरदायित्वों से अवगत कराना हैं। विद्यार्थियों में विज्ञान से संबंधित स्वविकसित प्रादर्शों एवं उपकरणों के माध्यम से अनुसंधान की प्रवृत्ति एवं कौशल का विकास करना जरूरी है। किशोर-किशोरियों, युवक-युवतियों में विज्ञान एवं जनसंख्या संबंधी रुचि एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें