सेना के सम्मान में विधायक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा
फोटो- 4 तरैया में सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा होकर पानापुर होते हुए तरैया प्रखंड में समाप्त हुई । इस दौरान विधायक श्री सिंह प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित गांधी स्मारक पहुँचे एवं...

पानापुर/ तरैया। एक संवाददाता आपरेशन सिंदूर की सफलता में भारतीय सेना के अदम्य साहस के सम्मान में बुधवार को तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गयी । तिरंगा यात्रा इसुआपुर प्रखंड से शुरू होकर पानापुर होते हुए तरैया प्रखंड में समाप्त हुई । इस दौरान विधायक श्री सिंह प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित गांधी स्मारक पहुँचे एवं गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने देश के सम्मान एवं गौरव बढ़ाने का काम किया है ।सेना के इस शौर्य , पराक्रम ,अदम्य साहस एवं बलिदान के आगे पूरा देश नतमस्तक है ।
तिरंगा यात्रा में अखिलेश सिंह ,कन्हैया पंडित ,बबन सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,वेदप्रकाश तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे । तरैया में भी विधायक जनक सिंह की नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में शारदानंद सोनी, गुडु सिंह कुशवाहा,पूर्व सैनिक उपेन्द्र सिंह,कन्हैया पंडित,सत्यदेव साह,विजय प्रकाश तिवारी व अन्य थे। मारपीट में नौ लोग गम्भीर रूप से घायल तरैया । थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अलग अलग घटनाओं को ले हुई मारपीट में नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में चैनपुर के प्रियंका देवी,नंदनपुर के शिल्पी देवी,शिवकुमारी देवी,नरायणपुर के परमा राय, डेवढ़ी की किरण देवी,रामफल साह,जैथर की मतेसरी कुंवर,राजकुमार राय,एवं लौवा के संतोष साह शामिल हैं। उक्त सभी घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। दरवाजे पर बैठी महिला को पीटा,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव में बच्चे को मारने के विरोध करने पर एक महिला को रॉड से मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। पीड़िता ओहिला देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर ब्रह्मा प्रसाद, सुगंती देवी, बतीसा कुंवर,पंजक कुमार को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांवों में नुक्कड़ सभा योजनाओं कर दी जानकारी तरैया। राजद के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने गांवों में नुक्कड़ सभा की व पार्टी की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रूपये मिलेंगे। वही पेंशन योजना राशि में वृद्धि होगी। साथ ही सरकार बनने पर दो सौ यूनिट बिजली फ्री जलाने को मिलेगा। जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने दलित बस्तियों में देवरिया,मुरलीपुर,पट्टी पचरौर एवं रसीदपुर गांवों में नुक्कड़ सभा की। पूर्व मुखिया बीरबहादुर राय, बीडीसी प्रतिनिधि मुना राय, पूर्व बीडीसी मनोज राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में एक दिवसीय शिविर लगाकर प्रखंड क्षेत्र की 39 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गयी। सुगर ,हीमोग्लोबिन ,बीपी जांच हुई व दवा वितरण किया गया। गर्भवती महिला पूनम देवी,नीतू देवी,सीमा कुमारी,शिल्पी कुमारी ने कर्मियों से अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर सवाल किया। अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण ने बताया कि सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक के नहीं रहने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। उधर रेफरल अस्पताल में दवा वितरण केंद्र पर कई मुख्य दवाये उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। चर्मरोग एवं खाज खुजली के लिए फूल्कोनाजल ग्रुप की दवा नहीं है । अस्पताल प्रभारी ने बताया कि उक्त सभी दवाओं की जिले से मांग की गई है। नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ श्रद्धा के साथ हुआ संपन्न तरैया। ठाकुरबाड़ी मंदिर सह रामजानकी मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ आज बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त यज्ञ में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक जनक सिंह ,पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह शिरकत किये। पूजा अर्चना के बाद आशीर्वाद लिया। यज्ञ की सफलता को लेकर यज्ञ समिति सदस्यों ने ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। यज्ञ के अंतिम दिन प्रवचन करते हुए कथावाचक चैतन्य देव पाठक ने शिव पार्वती विवाह की व्याख्या करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कन्यादान नहीं किया,उसे मुक्ति नहीं मिलती है। बेटी के विवाह के समय कन्यादान आंगन के मंडप में ही करना चाहिए क्योंकि मंडप ही मंदिर है। हल्दी लगने के बाद बेटी में लक्ष्मी का प्रवेश हो जाता है। भटगाई गांव में महिला संवाद में महिलाओं ने रखीं समस्यायें तरैया । प्रखंड के भटगाई गांव में बुधवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। अभियान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा अपने समाज और गाँव के विकास के लिए विभिन्न समस्याओं को रखा गया । प्रखंड परियोजना प्रबंधक- विकास कुमार चौधरी ने सरकार द्वारा महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उक्त मौके पर मुखिया ओमप्रकाश राम ,पूर्व सरपंच सुनील कुमार तिवारी, व सामुदायिक समन्वयक- जुगेश कुमार, सहित सपना देवी, पुष्पा देवी, मोना कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।