ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरामिर्गी वाले की अफवाह में दूसरे दिन हुयी शादी

मिर्गी वाले की अफवाह में दूसरे दिन हुयी शादी

भाथा गांव में गड़खा के महम्मदपुर से गुरुवार को बारात आयी। दरवाजा लगा, लेकिन मिर्गी वाले दूल्हे की अफवाह में शादी नहीं हुयी। फिर पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल की और शुक्रवार को दिन में शादी संपन्न हुई।...

मिर्गी वाले की अफवाह में दूसरे दिन हुयी शादी
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 09 Jun 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भाथा गांव में गड़खा के महम्मदपुर से गुरुवार को बारात आयी। दरवाजा लगा, लेकिन मिर्गी वाले दूल्हे की अफवाह में शादी नहीं हुयी। फिर पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल की और शुक्रवार को दिन में शादी संपन्न हुई। बताया जाता है कि दरवाजा लगने के बाद बारातियों ने नाश्ता किया और उन्हें खाना भी खिलाया गया लेकिन लड़की वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि लड़का मिर्गी का रोगी है और उससे वे अपने लाडो की शादी नहीं करेंगे। फिर पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल की। दूसरे दिन दुल्हन को उसका दूल्हा दिखाया गया फिर लड़की व उसके परिजन संतुष्ट होने के बाद शादी के लिए तैयार हुए और शादी संपन्न हुयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें