ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरारोक के बाद भी सरकारी सड़क पर अवैध निर्माण

रोक के बाद भी सरकारी सड़क पर अवैध निर्माण

शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से रविवार को की। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ धनंजय कुमार को तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है। ग्रामीण रमेश प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद,...

रोक के बाद भी सरकारी सड़क पर अवैध निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,छपराMon, 22 Oct 2018 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के संवरी बाजार गांव में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कराए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। सड़क पर निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से रविवार को की। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ धनंजय कुमार को तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है। ग्रामीण रमेश प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, विनोद प्रसाद, संतोष प्रसाद, मुन्ना कुमार, उमेश सिंह व अन्य ग्रामीणों ने पहले सीओ से शिकायत की थी। सीओ ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए जांच करने का निर्देश राजस्व कर्मचारी विनोद सिंह को दिया था। सीओ धनंजय कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया गया है। अवैध रूप से निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें