Home Guard Recruitment Process Begins in Saran 137 Candidates Qualified Out of 452 होमगार्ड बहाली : पहले दिन 700 अभ्यर्थियों में से 452 ही शारीरिक जांच में हुए शामिल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHome Guard Recruitment Process Begins in Saran 137 Candidates Qualified Out of 452

होमगार्ड बहाली : पहले दिन 700 अभ्यर्थियों में से 452 ही शारीरिक जांच में हुए शामिल

32 जेपी यूनिवर्सिटी के कैंपस में चल रहे होमगार्ड बहाली का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व नगर आयुक्त किसी पेज पर बेहतर लगाएं छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए सोमवार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 19 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली : पहले दिन 700 अभ्यर्थियों में से 452 ही शारीरिक जांच में हुए शामिल

452 अभ्यर्थियों में 137 अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए,दो ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी आये डीएम सहित वरीय पदाधिकारी बहाली प्रक्रिया की पूरे दिन करते रहे मॉनिटरिंग छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए सोमवार से बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई।नौकरी की चाहत लिए अभ्यर्थी करीब एक बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे थे और तीन बजते- बजते लगभग सभी अभ्यर्थी पहुंच गए थे।सभी के चेहरे पर नौकरी पा लेने की ललक थी। कुल 35732 अभ्यर्थियों में से पहले दिन 700 को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 137 ही योग्य पाए गए।

315 आरोग्य पाए गए और 248 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। होमगार्ड के 690 रिक्तियों के विरुद्ध 35732 आवेदन प्राप्त हुये हैं।इनमें से 29266 पुरुष, 6464 महिला व दो ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण 16 जून तक व महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण 17 जून से 21 जून तक होना है।शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में चल रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ,बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय पूरे दिन बहाली प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे। फिजिकल टेस्ट के लिये अभ्यर्थियों का प्रवेश फील्ड में कराया गया। इसके लिए सुबह चार बजे आमंत्रित किया गया था। मैदान में प्रवेश के बाद अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड की गहनता से जांच की गई।अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जांच करने के बाद किसी तरह की कोई भविष्य में गड़बड़ी नहीं कर सके या गलत दावा नहीं कर सके इसके लिए स्वघोषणा पत्र भी लिया गया।अभ्यर्थियों को वेटिंग हॉल में बैठ कर चेस्ट नंबर जारी किया गया।यह चेस्ट नंबर इलेक्ट्रॉनिक चिप आधारित आरएफआईडी पर आधारित था। बैच नंबर मिलने के बाद 90 अभ्यर्थियों के टीम को चार ग्रुप में बांटा गया और उन्हें फिजिकल टेस्ट की पहली परीक्षा 1600 मीटर के दौड़ में शामिल कराया गया। दौड़ में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट बताया गया और सफल अभ्यर्थियों को आगे के फिजिकल टेस्ट में जाने से पहले ऊंचाई और सीना की चौड़ाई माप के लिये आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया। अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना की माप के बाद तीन अन्य फिजिकल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ा।सबसे पहले ऊंची कूद में शामिल कराया गया और उसके बाद गोला फेंक टेस्ट में शामिल कराया गया और अंत में लंबी कूद का फिजिकल टेस्ट कराया गया।इसके बाद अभ्यर्थी मैदान में ही स्थित जांच के लिये बनाये स्थल पर मेडिकल जांच में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।