High-Frequency CCTV Cameras Installed in Jewelry Shops for Enhanced Security ज्वेलरी शॉप, बैंक व पेट्रोल पंप पर थानेदार रखेंगे विशेष नजर: एसएसपी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHigh-Frequency CCTV Cameras Installed in Jewelry Shops for Enhanced Security

ज्वेलरी शॉप, बैंक व पेट्रोल पंप पर थानेदार रखेंगे विशेष नजर: एसएसपी

पेज तीन पर मरा ज्वेलरी शॉप में अंदर व बाहर लगाने का निर्देश एसएसपी के निर्देश पर रेंडम बैंकों की हुई सुरक्षा की जांच व संदिग्ध लो

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 25 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on
ज्वेलरी शॉप, बैंक व पेट्रोल पंप  पर थानेदार  रखेंगे विशेष नजर: एसएसपी

हाई फ्रिक्वेंसी का सीसीटीवी कैमरा ज्वेलरी शॉप में अंदर व बाहर लगाने का निर्देश एसएसपी के निर्देश पर रेंडम बैंकों की हुई सुरक्षा की जांच व संदिग्ध लोगों से पूछताछ बैंक कर्मी व पेट्रोल पंप मालिक कैश ले जाने के दो घंटा पहले अपने संबंधित थानेदार को दें सूचना फोटो 4 - रात्रि में देहाती क्षेत्रों में सोना चांदी की दुकानों के बाहर पेट्रोलिंग करते पुलिस पदाधिकारी जवान छपरा, हमारे संवाददाता । जिले के शहरी तथा देहाती क्षेत्र के बाजारों पर स्थित ज्वेलरी शॉप, बैंक, पेट्रोल पंप, सीएसपी पर थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखेंगे l हाई फ्रिकवेंसी का सीसीटीवी कैमरा ज्वेलरी शॉप में अंदर और बाहर लगाने का निर्देश दिया गया हैl पूर्व से बैंक डकैती, सोना-चांदी की दुकानों व सीएसपी में लूटपाट करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर खोज खबर भी लेंगे। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि रेंडम बैंकों की सुरक्षा की जांच व संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी करेंगे l सीनियर एसपी ने बताया कि बैंक कर्मी व पेट्रोल पंप मालिक कैश ले जाने के दो घंटा पहले अपने संबंधित थानेदार को सूचना अवश्य देंगेl एसपी ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों को व सर्किल इंस्पेक्टर को 8 आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैंक , सोना चांदी की दुकान, सीएसपी लूटपाट में शामिल जेल से छूटे अपराधियों की सूची तैयार करेंगे और उनकी गतिविधि का ध्यान रखते हुए उनकी खोज खबर लेते रहेंगे। ‌ज्वेलरी व पम्प के संचालकों से मिलने का भी एसपी ने दिया निर्देश दिया है।‌ एसपी ने जिले के सभी थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है कि थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग गाड़ी रोड के किनारे खड़ा करके गाड़ी के अंदर पुलिस पदाधिकारी और जवान नहीं बैठेंगे । वे सड़कों पर खड़े होकर एक-एक व्यक्ति की गतिविधि की जांच करेंगे। एसपी ने बताया कि इसकी रेंडम कभी भी वह जांच करेंगे। रात्रि में भी वाहनों की चल रही है विशेष चेकिंग जिले के सभी थाना पुलिस के द्वारा एसपी के निर्देश पर रात में भी विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैl विधि व्यवस्था व अपराधियों पर विशेष नजर रखते हुए चार पहिया व दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही हैl शहर के सभी चौक चौराहा हो तथा देहाती क्षेत्र के सभी चेकिंग पॉइंट्स पर वाहनों की जांच पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैंl वाहन चेकिंग की मॉनिटरिंग रात्रि में एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।