ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराएमडीएम डीपीओ पहुंचे तो भाग निकले हेडमास्टर

एमडीएम डीपीओ पहुंचे तो भाग निकले हेडमास्टर

एमडीएम मेन्यू में विद्यार्थियों को अंडे दिए जाने के अनुपालन की सत्यता की जांच करने डीपीओ एमडीएम मीना कुमारी परसा पहुंची। उन्होंने करीब आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें कुछ...

एमडीएम डीपीओ पहुंचे तो भाग निकले हेडमास्टर
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 24 Nov 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

एमडीएम मेन्यू में विद्यार्थियों को अंडे दिए जाने के अनुपालन की सत्यता की जांच करने डीपीओ एमडीएम मीना कुमारी परसा पहुंची। उन्होंने करीब आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें कुछ विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार भोजन बनाया गया पाया गया तो कुछ विद्यालयों में खाद्यान्न के अभाव में एमडीएम बंद मिला। उनके बीआरसी पहुंचने के साथ ही कई विद्यालयों को इसकी भनक लग गई। कई एचएम विद्यालय छोड़ किसी काम का बहाना कर गायब हो गये। डीपीओ ने बताया कि बीआरसी परिसर में स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में एमडीएम के अनुसार अंडे,पुलाव-दाल बनाया गया था जबकि एचएम छुट्टी पर थे। डीपीओ ने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परसौना व कन्या मध्य विद्यालय परसा मथुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेन्यू के अनुसार एमडीएम तो था लेकिन आने की भनक लगते ही एचएम विद्यालय से गायब थे जिस कारण एमडीएम पंजी की जांच नहीं हो सकी। मध्य विद्यालय परसौना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकेरवा बांध व कन्या मध्य विद्यालय माड़र में खाद्यान्न के अभाव में एमडीएम बंद पाया गया। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न की अनुपलब्धता को लेकर संबंधित एमडीएम प्रभारी से शोकॉज़ किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें